लक्ष्मी वाहन
लक्ष्मी वाहन
भले ही,
विभिन्न संस्कृतियों में
हो अशुभ यह,
पर देवताओं का
संदेश वाहक है,
तो जापान में
कला-कौशल की
यूनानी देवी एंथेना सेजुड़ा
सम्पन्नता का
प्रतीक भी है,
और तो और
लक्ष्मी जी का
वाहन भी है उल्लू,
दीपावली पर
इसी पर बैठ कर
तो आती हैं
हर घर में
लक्ष्मी जी !
यही होना
बन गया दुश्मन
उल्लू का,
तभी तो
बढ़ जाती है
तस्करी उल्लू की
दीपावली पर,
कहीं-कहीं
होती बलि इसकी
दीपावली की
पूर्व संध्या पर..!
न बनें
अंधविश्वासी
न करें
अपने अंधे
लालच में
उल्लू का शिकार
ताकि लुप्त न हो
इसकी प्रजाति एक दिन !
