STORYMIRROR

संजय असवाल "नूतन"

Abstract Others Children

4.5  

संजय असवाल "नूतन"

Abstract Others Children

लाया जी मैं अमरूद (बाल कविता).

लाया जी मैं अमरूद (बाल कविता).

1 min
220


ठेला भर के मैं लाया जी 

हरे पीले मीठे अमरूद

इनमें लगाकर सेंधा नमक

सर्दियों में तुम खाओ खूब।


छोटे पेड़ों पर है लगता 

सुंदर रूप गोल मटोल 

पके अमरूद की बात निराली

नहीं है इसका कोई मोल।।


चाकू का कोई काम नहीं 

सीधे इसको खा सकते हो 

कट कट बीज सुहाते इसके

खाकर इसे पचा सकते हो।


जाड़ों में बहार है इसकी

सबके मन को भाता है 

कूट कूट कर आयरन इसमें

खून को खूब बढ़ाता है ।।


आंखों की रौशनी बढ़ाए 

पाचन को है बेहतर करता

रोग प्रतिरोधक की क्षमता इसमें

हड्डियां को भी मजबूत करता।


कच्चा पक्का तुम खाओ

स्वाद गजब है भई इसका

दीवाने इसके हैं सभी

क्या बड़ा क्या बच्चा.....।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract