लाल रंग की भव्यता है अनूठी
लाल रंग की भव्यता है अनूठी
लाल रंग की भव्यता है अनूठी,
प्यार और जुनून की पूर्णता रूठी ।
रक्त की धारा में धड़कते हृदय की शान ,
प्रेम की बातें और विश्वास की पहचान।
लाल रंग में बसी है अनंत शक्ति,
सृष्टि के सौंदर्य की एकमात्र भक्ति।
जीवन की लाल धारा का अद्भुत उत्साह,
प्रजनन का प्रतीक बन नये सपनों का प्रवाह ।
लाल रंग में छुपा है संगीत दिल का,
हर धड़कन में बसा है गीत मन का।
जिसकी बांहों में छिपी है जीने की राह,
लाल वो आशा है सच्चाई जिसकी थाह।।