क्या मैं आज़ाद हूँ
क्या मैं आज़ाद हूँ


मैं भारत की बेटी पूछती हूँ आप सब से -
देश हमारा आज़ाद है,
क्या मैं आज़ाद हूँ ?
शिक्षा मेरा अधिकार है,
क्या सच मे मुझे प्राप्त हैं?
#Free India बोलते हैं सब,
क्या सच मे समाज की रूढ़ी से मैं फ्री हूँ ?
मेरी सुरक्षा के लिए बने हैं कई नियम,
क्या सच मे मैं सुरक्षित हूँ ?
पूजते हैं देवी बना कर,
और लूटते हैं तिजोरी समझ कर,
क्या सच मे मैं सन्मानित हूँ ?
रात को अकेली घर से बाहर निकल नहीं सकती,
मर्जी के कपड़े पहन नहीं सकती,
क्या सच में मैं स्वतंत्र हूँ ?
बोलिए ना क्या सच में मैं स्वतंत्र भारत की एक स्वतंत्र बेटी हूँ ?