सोने की चिड़िया
सोने की चिड़िया
वीर बेटों की धरती है,
बेटियों ने भी रचा इतिहास,
मिट्टी उगलती हैं सोना जहां की,
शौर्य गाथाएं हैं प्रचलित वहाँ की,
लूटना था मकसद जिनका इस सोने की चिड़िया को,
धूल चाट कर रह गए छू ना पाए इस चिड़िया को,
गति हमारी धीमी हैं मगर बढ़ते जा रहे हैं,
ऊंचाई के शिखर पर नजर हमारी हैं!