STORYMIRROR

Ratna Kaul Bhardwaj

Inspirational

4  

Ratna Kaul Bhardwaj

Inspirational

क्या दिया वर्ष २०२० ने

क्या दिया वर्ष २०२० ने

1 min
441

क्या दिया वर्ष २०२० ने हमें

सोंचने की बात ज़रूर है

माना दिए ज़ख्म खूब गहरे

पर हौसला भी दिया भरपूर है


फिर से वाबस्ता करा दिया

भूले हुए रीति रिवाजों से

मानव को मानव बना दिया

अपने अलग ही अंदाज़ों से


घर में सबको बंद किया 

पर दिल की गांठे खोल दी

मुख पर पट्टी बंधवा दी

हया शर्म आंखों में लौटा दी


कठिनाइयों में कैसे जिये

अलग ही अंदाज़ पड़ा गया

भूली बिसरी कहानियों को

फिर से जीवित करा गया


अहं में डूबा था हर एक जन

सिखा गया पाठ मानवता का

"कल" और "कल " में क्या अंतर है

क्यों ज़रूरी है अपनत्व व् एकता


गरूर व् नासमझी ने

मानव को दानव बना दिया था

निरंकुश हुए थे पशु पक्षी

गगन में भी छेद कर दिया था


माना दिल दुखाया बहुत

उमड़ उमड़ कर २०२० ने

पर गिरगिट रूप दिखाया हमें हमारा

यथार्थ में जगाया हमें २०२० ने


क्या वाकई में इतनी दूर से

संक्रमण आया था निगलने हमें

या चिंतन मनन सिखा गया

और जगा गया गहरी नींद से हमें


प्रकृति का नियम प्यार है, आभार है

ऐसी बोली सिखा गया

नायाब संक्रमण के रूप में

वास्तविक दुनिया दिखा गया


परिवर्तन और विकास

प्रकृति के नियम है अभिन्न

जब भी "गलत " रेखा पार करेगा

ईश्वर फिर रूप धरेगा "भिन्न "


युग है यह "कलयुग"

न जाने क्या क्या दिखायेगा

पर अंतरात्मा गर हो पवित्र

ईश्वर भी साथ निभाएगा


चलो प्यार से विनम्रता से

वर्ष २०२० को विदाई दें

शुक्र करें उस परमात्मा का

जिसने अब तक सांसे बख्शी है.......


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational