STORYMIRROR

ARVIND KUMAR SINGH

Abstract

4  

ARVIND KUMAR SINGH

Abstract

कविता रो रही है

कविता रो रही है

1 min
814

मेरे शहर की हरकतों का आइना

संजो रहा है घिनौनी घटनाओं के क्रम को

लुप्‍त होती जा रही मानवीयता

तोड़ देती है सर्व समभाव के भ्रम को


भरी भीड़ में शमशान सी स्‍तब्‍धता

रक्तिम कर रहे क्षितिज को दरिन्‍दे

दिखा रहे भयावह खौफ का मंजर

अराजकता के परिन्‍दे


साहित्‍य की जुबां हो रही मौन

तिमिर की भाषा दे रही शब्‍दावलियां

दम तोड़ते धैर्य के अश्रुओं से सुनो

झुलसे कदमों के पथभ्रश्रट होने की पदावलियां


लड़खड़ाती मान्‍यताओं की पंचायत

पंच सरे आम इंसानियत को जलाने लगे हैं

भीष्‍म तो निस्‍तेज हो ही गये थे

अब लगता है कृष्‍ण को भी चीर हरण लुभाने लगे हैं


अनिश्चितताओं के दौर की जिंदगी

मुखैाटों का चलन विषेश है

जब कैंचुि‍लियां बदल कर निकल जाते हैं विषधर

आदतन लकीरों का पीटना शेष है


अन्‍याय तले हँस, बेइंसाफी में

अलौकिकता का अनुभव किये जा

अनूठी प्रक्रिया के संचालकोंं के रहम पर

नि:शब्‍द जिंदगी जिए जा

हर पल पिरोता रह करुणा के मोती और

एक सुनहरे कल की लालसा में

लहू के घूँट पिए जा


मदमाती हवाओं में पुरजोर

विषाक्ति का असर देखेा

भारतीय संस्‍कृति सो रही है

अद्धचेतन का कुषाग्र नेतृत्‍व है

गुनगनाएगी कैसे

अरे वो तोअष्रू अंचल है देख सको तो

देखो कविता रो रही है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract