STORYMIRROR

Mukesh Bissa

Abstract

3  

Mukesh Bissa

Abstract

कविता का सृजन

कविता का सृजन

1 min
246

कविता का सृजन

जब लिखनी हो कविता

तो बहुत कुछ पड़ता है सोचना 


कलम चलाते हुए कल्पना की

बहुत कुछ पहले है सोचना

हर पीड़ा को ही

महसूस है करना


हर दर्द को भी

करना पड़ता है सहना

दिमाग ए घर में

घूमती रहती है भावना


इतना आसान नहीं है

कविता को बनाना

कभी प्रेम, कभी विरह

की बनती है संभावना


महसूस करके करना पड़ता 

है लफ्जों को पिरोना

सुख-दुख, प्रेम-घृणा है


कविता का गहना

इसी तरीके से 

अपनों को याद करना


ये है अविरल बहती 

भावनाओं का झरना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract