STORYMIRROR

Yogesh Suhagwati Goyal

Comedy Others

5.0  

Yogesh Suhagwati Goyal

Comedy Others

कुत्ते - अमेरिका में

कुत्ते - अमेरिका में

1 min
32.3K


सड़कों पर, बगलों में, गोद में, हाथ में, पार्क में, घूमते कुत्ते,

गाड़ियों में, सोफों पर, मखमली बिछौनों में, इठलाते कुत्ते।

यहाँ वहां इधर उधर, जिधर भी देखो, पालतू कुत्ते ही कुत्ते,

गूगल करने पर पता चला, अमेरिका में आठ करोड़ कुत्ते।


अलग २ रंग, रूप, शक्ल, साइज़, और मिजाज़ वाले कुत्ते,

शेर जैसे खिलौने जैसे, बदसूरत और कुछ खूबसूरत कुत्ते।

रोल्स रोइस की याद आ जाये, कुछ इतने महंगे वाले कुत्ते,

आगे पीछे ढूंढने में पसीना आये, ऐसे लम्बे बाल वाले कुत्ते।


बर्फ गिरे या गर्मी पड़े, सुबह शाम बाहर घुमाना पड़ता है,

कुत्ता शौच करले, मल उठाकर कचरे में डालना पड़ता है।

कुत्ते की मालकिन, कभी आगे, और कभी पीछे दौडती है,

गोद में हो, कभी कुत्ता चाटता है कभी मालकिन चूमती है।


इन्सानों के बाल १६ और, कुत्तों के ४० डॉलर में कटते हैं,

कुत्तों के डाक्टर, खानपान, सामान जेब पर भारी पड़ते है।

अमेरिका में खानदान देख, कुत्ते खरीदे और बेचे जाते हैं,

इंटरव्यू और अनुबंध बाद, अच्छे नस्ली कुत्ते हाथ आते हैं।


आज इंसान इंसानों को छोड़कर, कुत्तों के साथ चलते हैं,

कुत्तों को खुद पालते हैं और बच्चे आया के हाथों पलते हैं।

“योगी” कुत्तों के जीवन की गुणवत्ता से इर्ष्या होने लगी है,

अगले जन्म में, कुत्ता जन्म लेने की, हसरत पलने लगी है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy