कुछ तो लोग कहेंगे
कुछ तो लोग कहेंगे
आज जो लोग कहते है
शायद कल उसे जाने भी ना
आज जो लोग जानते है
शायद कल उसे माने भी ना
ज़िन्दगी एक खेल है
और इंसान उस खेल का खिलौना
जैसे पाया टूट जाने से खिलौना टूटता नहीं
ठीक वैसे ही ज़िन्दगी रुठ जाने से
जीने का मकसद टूटता नहीं
लोग आज हाँ कहेंगे कल शायद नहीं
लोगों के लिए आज जो गलत कल वही सही
किसी महान शख़्स ने कहा है
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगो का काम है कहना
कहने दो उन्हें अब हमें चुपचाप कुछ नही सहना
तदाद तो बहुत है ऐसे लोगो की
जो तुम्हें चुटकी में तबाह कर दे
पर ताक़त रखो उभर के आगे निकलने की
फिर किसकी हिम्मत जो तुम्हारे हौसलों को मार दे...
