कुछ ऐसी बातें
कुछ ऐसी बातें
झंकृत कर देती हैं कुछ मन की बातें
मौन का मन हो, फिर भी कौतूहल करती हैं
कुछ ऐसी बातें ...
सोमरस जैसी यादों में, विष घोल जाती हैं
कुछ ऐसी बातें ...
कहने को पराये पर, अपनेपन का एहसास कराती हैं
कुछ ऐसी बातें ...
क्रोध में पीड़ा पर, अनायास मरहम बन जाती हैं
कुछ ऐसी बातें ...
जीवन भर प्रेम पाकर, आघात कर जाती हैं
कुछ ऐसी बातें...
कड़वाहट में भी पल भर, मीठापन घोल जाती हैं
कुछ ऐसी बातें ...
इस व्यस्त जग-जीवन में, अकेलेपन का एहसास कराती हैं
कुछ ऐसी बातें ...
विरस जीवन में, रस घोल जाती हैं
कुछ ऐसी बातें ...
अर्ध स्याही भी मुझसे, और लिखने को कहती है
कुछ ऐसी बातें...
