STORYMIRROR

Bhumika Sharma

Inspirational

4  

Bhumika Sharma

Inspirational

आत्मविश्वास

आत्मविश्वास

1 min
235

जिंदगी की डगर और राखी है

 अभी तो और बाकी है, 

 जब चीँटी पत्थर पर चढ़ती है 

चढ़ते वक्त हर बार फिसलती है, 

 तब पत्थर उसे कहता है, अभी तो पूरी चट्टान बाकी है


अभी तो और बाकी है... 

जब पंछी उड़ान भरता है 

उड़ते वक्त कई बार डगमगाता है 

तब मन उसका कहता है, अभी तो संपूर्ण आसमान बाकी है 


अभी तो और बाकी है ... 

जब घोड़ा रेस में दौड़ता है 

दौड़ते वक्त कई बार पछड़ता है, 

 तब संयम उससे कहता है, अभी तो पूरा मैदान बाकी है 

अभी तो और बाकी है... 


जब वैज्ञानिक ने खोज करता है 

खोज करते वक्त सौ बार असफल होता है 

तब विश्वास उसे कहता है,अभी तो तेरे अंदर विद्वान बाकी है 

अभी तो और बाकी है... 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational