जय हिंद -जय हिंदी
जय हिंद -जय हिंदी
जन जन -कण कण में भरा हुआ
भारत खंड का लहू हमारा है
हिंदुस्तान हमारा है जय हिंद देशका नारा है ।
गांधी ,नेहरू, गोविंद ,लाला,
जिनको इस देश ने पाला ,
आगे जाकर बने सिपाही ; कि अंग्रेजों से खूब लड़ाई
भारत के इन सपूतों ने अपना चरित्र उभारा है
हिंदुस्तान हमारा है जय हिंद देश का नारा है ।
गंगा, सतलज, तापी, कावेरी ; महानदी, चेनाब ,कृष्णा, गोदावरी
भारतवर्ष की जलमाला हैं ; हिंद गोद में पला हुआ
पर्वत हिमगिरी नारा है
हिंदुस्तान हमारा है ; जय हिंद देश का नारा है ।
घूमर ,कजरी, झुलनलीला ; भरतनाट्यम रासलीला
ये भारत के लोक नृत्य, अयोध्या समेत कई तीर्थ
वसुधारा के समस्त राष्ट्रों में भरतखंड ही नारा है
हिंदुस्तान हमारा है जय हिंद देश का नारा है ।
वतन को मकाम मिलने की अभिलाषा बुंदेली, मालवी, भोजपुरी , ब्रजभाषा
इंडिया में कुल 19,500 बोलियां ; यह कहलाता सोने की चिड़िया
यद्यपि हिंदी निराली आर्यावर्त ही प्यारा
हिंदुस्तान हमारा है, जय हिंद देश का नारा है ।।
