दिल और दिमाग
दिल और दिमाग


दिल की बातें सुने, दिमाग की राह में,
दोनों की कशमकश में न फंसे चाह में।
दिल के रंग, जैसे उड़े नभ में बादल,
सागर में छोटे बेड़े, कतार में सदल।
भावना की बातें, कविता में मोहती।
दिमाग की तेजी जीवन में सोहती।
दिमाग की बातें, कठिन प्रश्न समाधान,
दिल-दिमाग का संतुलन देता आराम।