STORYMIRROR

Yaswant Singh Bisht

Abstract

3  

Yaswant Singh Bisht

Abstract

कसूर किसका

कसूर किसका

2 mins
423


उसके बेटे उसे छोड़कर जा चुके हैं

उसका पति अब नही रहा

पूरे गांव में अकेले

वह नहीं रह सकती

उसे अकेलापन खलता है,


वो पहाड़ से उतरकरशहर में आई है

खुद आधी बेरोजगारी वाले शहर में

उस बूढ़ी को काम नहीं मिला

उसकी मजबूरी ने उसे सड़क पर ला छोड़ा

मैं उसके पहनावे से बता सकता हूँ


वह कोई पहाड़ी औरत है

उसके गले का गलोबन्द

उसकी नाक में बाली

हाथों के कड़े, पैरों की चैन


उसके बैठने का तरीका

Advertisement

102, 102, 102);">बात करने का अंदाज

मैं पूरे विश्वास से कह सकता हूँ

वह कोई पहाड़ी औरत है


लेकिन अब उसके मजबूत हाथ

डर डर कर कुछ मांगते हैं

गर्व और मेहनत से बिताई जवानी

अब उसे रो रोकर याद आती है


भूख मिटाने के लिए

वह मजबूर है

लेकिन वो दर्द भरी आंखे

मैं कैसे भूल सकता हूँ


अगर बुढ़ापे में मुझे ऐसे रहना पड़

मैं मरना पसंद करुंगा

लेकिन उस मां की ममता

अभी भी जिंदा है

वो अपने बेटे को देखना चाहती हैं।


Rate this content
Log in

More hindi poem from Yaswant Singh Bisht

Similar hindi poem from Abstract