STORYMIRROR

जहर कहां गया

जहर कहां गया

1 min
201


जान बसती थी जहां

वो जहर बन गया

जो गाँव था कभी

आज शहर बन गया


न बदलने की कसम खाकर

गाँव बड़ा आबाद हुआ

समय की चोट से

रिश्ता जो बर्बाद हुआ


एक आबाद हुआ मगर

हज़ारों जो बर्बाद हुए

शहर बना यह ठीक है

बाकी गाँव कहां गए


जिसको नौकरी चाहिए थी

वो शहर चला गया

गाँव उम्र भर ढूँढता रहा

जहर कहां गया..



Rate this content
Log in