STORYMIRROR

Dr.R.N.SHEELA KUMAR

Tragedy

3  

Dr.R.N.SHEELA KUMAR

Tragedy

कर्तव्य

कर्तव्य

1 min
275

समाज सुधारने का कर्तव्य

हर इन्सान का है

बच्चों को अनुशासन से पालन करना

सिर्फ माँ की हाथ में नहीं

ये सारी समाज के हाथों में है


आधुनिक व्यवस्था मे हर अभिभावक

अपने बच्चोॆं के लिए सर्वस्व त्यागकर

पालन पोषन करते हैं

लेकिन अपनी बातें सुनने वाले बच्चे कहाँ है


पहले दिनों मे बच्चों को अपने माता पिता गुरू को

सम्मान किया था और प्सेयार मिलकर डर भी रहा

लेकिन अब सारी बात उल्टी हो गई

बच्चों को देखकर अभिभावको और गुरूजनों ही डरते हैं।


माँ बेटी को डाँटी है तो आत्महत्या करती है

या बाप बेटे को डाँटा है तो घर से बाहर निकलता है

कहाँ जाता है, समाज किस और हम जाते हैं

इस समाज को सुधारने का कर्तव्य हर व्यक्ति के

हाथ में है, हाँ ये तो हमारा कर्तव्य है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy