जो मिला वो भगवान का
जो मिला वो भगवान का
जो मुझे मिला वो खुद का नहीं
वो भगवान की देन है
जो मैंने बोला वो मेरा नहीं
खुदा का सच में इतना दम है
वो किसी को भी मालूम नहीं
सच वही है
वो ओरों को दर्द ही देता है
फिर भी वो सच है
इसलिए वो भगवान की देन है
जो हम खाते है वो हमारा नहीं है
किसान फसल उगाते है
सब कुछ हमको मिलता है
वो भी भगवान की देन है
जो मिला वो भगवान का
और जो कहते है वो ऐसा किया
वो ऐसा कहा लेकिन ये सब कुछ
भगवान की लीला है
जो मिला वो भगवान का।
