फौजीयों
फौजीयों
हिंदुस्तान हमारा है
जिसे हम एक माथे के जैसे
देखते हैं
इस पुण्य भूमि के
जन होने से
कण कण में गर्व
होना ही हमारा
कर्तव्य है
कश्मीर से लेकर
कन्याकुमारी तक
भारत अखंड देश है
हमारा जो जवान है
नवजवान है
अपने जान देकर
देश की रक्षा करते है
अपने आप को मछली
के जैसे त्याग करते है
इस देश का मन सम्मान
उसके हाथों में ही है
इसलिए हम इस फौजियों को
सम्मान देना है
जय जवान जय किसान
