STORYMIRROR

Dr.R.N.SHEELA KUMAR

Abstract

2  

Dr.R.N.SHEELA KUMAR

Abstract

नव वसंत

नव वसंत

1 min
14


हर रोज देखेंगे

ये सभी मेरे दोस्त थे

लेकिन हर समय

मुझे अकेले छोड़कर

ओ दिन आई थी

मैं सारी दुनिया में

साबित करने की

समय अब बनगई

मैं सिर्फ अपने को

साबित करनी चाहती थी

ओ दिन आई

एकदम पढ़ पढ़ कर

अपनी सीड़ी चढ़ी

आज हाथ में पैसे थे

अब सारी लोगों को

मेरा अवसर थी

अब चले आई

सारी दोस्ते

पैसे को देखकर आये

दोस्तों की जरूर नहीं

लेकिन पढ़ाई से आए

दोस्तों को न छोड़ कर

नव वसंत की ओर

जाना है

यही जिंदगी। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract