क्रिसमस दिन
क्रिसमस दिन
प्रभु ईसामसीह का है, जन्मदिन
इसलिए मनाते है, क्रिसमस दिन
सब पर बरसाई, करुणा महीन
आज आये प्रभु यीशु रहमदिल
पूरे बारह दिन क्रिसमस चलता,
प्रार्थनाओं दौर चलता अनगिन
पूरे हर्षोल्लास से हम मनाते है,
प्रभु ईसामसीह का है, जन्मदिन
प्रभु यीशु ने यह संदेश दिया है
चाहे कोई कितना ही हो हीन
पापी से नहीं, पाप से घृणा करो,
प्रभु यीशु ने बात कही नवीन
मानवता के लिये सूली पे लटके
अब थे सच में ईश पुत्र करीम
आप उपदेशों का ग्रन्थ बाईबिल
इसमें सच्चाई बाते ताजातरीन
आपकी जय हो, प्रभु ईसामसीह
आपने जिंदगी की दी सही सीख
इसलिये मनाते है, क्रिसमस दिन
आज प्रभु यीशु का है, जन्मदिन
