STORYMIRROR

VanyA V@idehi

Inspirational

4.5  

VanyA V@idehi

Inspirational

कर दो मेरा बेड़ा पार

कर दो मेरा बेड़ा पार

2 mins
12



सिमर सिमर करो प्रभु का सिमरन

प्रभु सिमरन से खिल उठे तन मन

किसी वस्तु की कभी कमी रहे ना

लक्ष्मी रूप में बरसे हमेशा ही धन.


सिमर सिमर करो प्रभु का सिमरन

प्रभु सिमरन से खिल उठे तन मन

किसी वस्तु की कभी कमी रहे ना

लक्ष्मी रूप में बरसे हमेशा ही धन


अमृतवेले उठ इष्ट का करें जो जाप

सारे कष्ट मिटते और उतरे हर पाप

ध्यान रहे इस धरती और अंबर पर

हम सब का बस एक ही माई बाप


अल्लाह जीसस राम एक में समाये

बोला पंशी मानव ये समझ न पाये

छोड़ इस जग के माया चक्रव्यूह को

विरला नाम का सिमरन करता जाये


उठो सवेरे देखो प्रभु दे रहे हैं यह ज्ञान

एक ओर आरती तो दुजी ओर अजान

सारे भ्रम-वहम छोड़ लो नाम का दान

अपने माता-पिता का भी करो सम्मान


हरेक घर में जब होंगे ऐसे ही संस्कार

खुश होंगे श्रीराम जी और परवरदिगार

जग में शोभा हो फले-फूलेगा परिवार

मुझ जैसे भक्त का हो जायेगा बेड़ा पार


 अमृतवेले उठ इष्ट का करें जो जाप

सारे कष्ट मिटते और उतरे हर पाप

ध्यान रहे इस धरती और अंबर पर

हम सब का बस एक ही माई बाप


अल्लाह जीसस राम एक में समाये

बोला पंशी मानव ये समझ न पाये

छोड़ इस जग के माया चक्रव्यूह को

विरला नाम का सिमरन करता जाये


उठो सवेरे देखो प्रभु दे रहे हैं यह ज्ञान

एक ओर आरती तो दुजी ओर अजान

सारे भ्रम-वहम छोड़ लो नाम का दान

अपने माता-पिता का भी करो सम्मान


हरेक घर में जब होंगे ऐसे ही संस्कार

खुश होंगे श्रीराम जी और परवरदिगार

जग में शोभा हो फले-फूलेगा परिवार

मुझ जैसे भक्त का हो जायेगा बेड़ा पार


      


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational