कोविड-19
कोविड-19
सारी दुनिया कह रही ,
भारतीय संस्कृति का अनुसरण करो,
हाथ मत मिलाओ सबसे,
हाथ जोड़ अभिवादन करो।
माँसाहार छोड़ शाकाहार अपनाओ तुम,
निर्दोष- निरीह प्राणियों को छोड़ो,
ना अपना भोजन बनाओ तुम।
चतुराई दादी - नानी सरीखी लाओ तुम,
अपनी रसोई छोड़ बाहर का ना खाओ तुम।
जूते - चप्पल घर के अंदर ना लाओ तुम,
हाथ - पैर धो,वस्त्र बदलो ,
फिर कहीं चैन पाओ तुम।
ऐसे ही तो हम इस महामारी से बच पाएंगे,
कोविड - 19 कोरोना को हम हरायेंगे।
