कोशिश
कोशिश
कोशिश करने वालों की कभी नहीं हार होती है
हिम्मत और हौसलों से हर मुश्किल पार होती है
मन को विचलित ना करना अगर हार मिल जाए
ऐसा कुछ नहीं इस सृष्टि में जो तुमसे ना हो पाए
माना खलता हमें कई बार असफलता का आना
किन्तु असफलताओं से तुम कभी हार ना मानना
चुनौती मानकर असफलताओं को स्वीकार कर
कहां चूक हुई तुमसे देख और उसका सुधार कर
मुश्किलें आएंगी राहों में सफर ना होगा आसान
निश्चित मिलेगी मंजिल तुम खड़े रहना सीना तान
किस्मत पर भरोसा ना करना वह राहें भटकएंगी
मन की दृढ़शक्ति ही तुम्हें मंजिल तक ले जाएगी
चाहे कितनी बार गिरो उठकर फिर संभल जाओ
हिम्मत ना हारो कभी मन में दृढ़ विश्वास जगाओ
फूल बिछे या कांटे हों तुम अपनी राहें ना छोड़ना
भले साथ ना दे कोई तुम हिम्मत कभी ना हारना
निरंतर प्रयास करना संघर्षों से कभी ना घबराना
अपने अंतिम सांस तक तुम कोशिश करते जाना
हार जाओ गर मन में दुगना उत्साह तुम जगाना
तूफानों से ना डरना कभी तुम आगे बढ़ते जाना
जब तक मंजिल ना मिले नींद चैन सब त्यागना
मंजिल तक पहुंचकर ही तुम चैन की सांस लेना
निरंतर प्रयास से तो किस्मत भी बदल जाती है
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है
आत्मविश्वास हो जिसमें वही मंजिल को पाता है
हौंसला गर हो बुलंद तो पर्वत भी शीश झुकाता है।