मिली साहा

Inspirational

4.9  

मिली साहा

Inspirational

कोशिश

कोशिश

1 min
341


कोशिश करने वालों की कभी नहीं हार होती है

हिम्मत और हौसलों से हर मुश्किल पार होती है

मन को विचलित ना करना अगर हार मिल जाए

ऐसा कुछ नहीं इस सृष्टि में जो तुमसे ना हो पाए


माना खलता हमें कई बार असफलता का आना

किन्तु असफलताओं से तुम कभी हार ना मानना

चुनौती मानकर असफलताओं को स्वीकार कर

कहां चूक हुई तुमसे देख और उसका सुधार कर


मुश्किलें आएंगी राहों में सफर ना होगा आसान

निश्चित मिलेगी मंजिल तुम खड़े रहना सीना तान

किस्मत पर भरोसा ना करना वह राहें भटकएंगी

मन की दृढ़शक्ति ही तुम्हें मंजिल तक ले जाएगी


चाहे कितनी बार गिरो उठकर फिर संभल जाओ

हिम्मत ना हारो कभी मन में दृढ़ विश्वास जगाओ

फूल बिछे या कांटे हों तुम अपनी राहें ना छोड़ना

भले साथ ना दे कोई तुम हिम्मत कभी ना हारना


निरंतर प्रयास करना संघर्षों से कभी ना घबराना

अपने अंतिम सांस तक तुम कोशिश करते जाना

हार जाओ गर मन में दुगना उत्साह तुम जगाना

तूफानों से ना डरना कभी तुम आगे बढ़ते जाना


जब तक मंजिल ना मिले नींद चैन सब त्यागना

मंजिल तक पहुंचकर ही तुम चैन की सांस लेना

निरंतर प्रयास से तो किस्मत भी बदल जाती है

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है


आत्मविश्वास हो जिसमें वही मंजिल को पाता है

हौंसला गर हो बुलंद तो पर्वत भी शीश झुकाता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational