STORYMIRROR

PRADYUMNA AROTHIYA

Inspirational

4  

PRADYUMNA AROTHIYA

Inspirational

कोरोना से युद्ध वैक्सीन के संग

कोरोना से युद्ध वैक्सीन के संग

1 min
283

जीवन से न हार

तुझे आगे और बढ़ना है,

मुश्किलों के इस दौर से

स्वयं ही लड़ना है।

इस महासमर में 

हर कदम घर में ही रखना है,

जिंदगी के लिए

आज तुझको कोरोना से लड़ना है।

बैचेन है तेरी रूह

कि तुझे घर से निकलना है,

पर यह युद्ध ही ऐसा है 

कि तुझे घर पर रहकर ही लड़ना है।

कल के भविष्य के लिए

आज तुझको

सामाजिक दूरी बनाकर रहना है,

काफ़िलों से नहीं 

तुझे एक मात्र ही रहकर

कोरोना से युद्ध लड़ना है।

लेकर वैक्सीन की तलवार

तुझको दुश्मन से लड़ना है,

कल की उम्मीद के लिए

यही कदम आगे रखना है।

डर बहुत है गली में

तुझे ही इस डर को मिटाना है,

पर वैक्सीन के लिए

कल की उम्मीद का कदम उठाना है।

भ्रम फैलाने वाले बहुत हैं

पर मास्क और समाजिक दूरी के मूलमंत्र के साथ

वैक्सीन का टीका लगवाना है,

जिंदगी को जिंदगी की 

सुरक्षा का कवच देकर

हर हाल में मजबूत बनाना है।

इस युद्ध का परिणाम

किसी और को नहीं तुझे ही बदलना है,

अपने और अपनों के लिए

कुछ अवरोधों को जीवन में अपनाना है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational