कोरोना ने ऐसा काम किया
कोरोना ने ऐसा काम किया
कोरोना ने दुनिया में ऐसा काम कर दिया
आदमी अपनों से दूरी तमाम कर गया।
चेहरे पर जो अदद मुस्कान कायम थी
छीन के उसको गम का तूफान ले गया।
मुफलिसी में जीना नहीं आसान किसी का
बदलते वक्त में आदमी परेशान हो गया।
कभी खुशी कभी गम से भी रूबरू होंगे
मिला उसे मुकद्दर समझने को तैयार हो गया।
कुव्वत नही रही हर इंसान के पास इतनी
औरों के दिये से लौ जलाना आसान हो गया।।
असूल इस सफर के कुछ काम के न रहे
पैसे की इस अंधी दौड़ में शैतान हो गया।
एक वक्त रहा जब फिक्र करता था औरों की
देखो औरो के ग़म से वो अंजान हो गया।
