कोरोना का कहर अभी भी जारी है
कोरोना का कहर अभी भी जारी है
कोरोना अभी भी अपना कहर बरपा रहा है,
कोरोना अभी भी अपना भयंकर रूप दिखा रहा है,
विश्व में कई लाख लोग रोज संक्रमित कर रहा है,
भारत में भी एक लाख के करीब लोगो को
रोज संक्रमित कर रहा है,
अभी तक भी कोई टीका विकसित नहीं हो पाया,
पूरी दुनिया के वैज्ञानिकों का टीका के लिए
रात दिन संघर्ष जारी है,
विश्व भर में कई लाख लोगों को कोरोना ने
काल का ग्रास बनाया है,
भारत में भी यह संख्या 70 हजार के पार चली गई है,
विश्व के अनेक देशों की अर्थव्यवस्था ऋणआत्मक पहुंच गई है
भारत की भी अर्थव्यवस्था ऋणआत्मक हो गई है,
कोरोना तूने पूरे विश्व को बर्बाद है किया ,
कोरोना तूने भारत को भी बर्बाद कर है दिया,
कोरोना अभी भी अपना कहर बरपा रहा है,
कोरोना अभी भी अपना भयंकर रूप दिखा रहा है,