STORYMIRROR

Chandramohan Kisku

Abstract

3  

Chandramohan Kisku

Abstract

कलम

कलम

1 min
329

लकड़ी के टुकड़े जैसा

छोटा और पतला

दिखाने पर भी

इस पर बहुत

शक्ति है,


इसलिए कहता हूँ

इसे सब कोई अपनाएँ

इसमें

छिपा है

देवताओं के

जीवन्त मन्त्र

छोटे बच्चों की मुस्कान -हँसी

और पवित्र औरत की

साहस भी।

इससे भर

सकोगे

फूलों पर

बहुत सारे रंग

मन्द वायु में महकेगा।


सुगंध

लगा सकोगे

बहते पानी में

आग

और आग की

प्रकाश से

घना अंधेरा

दूर कर सकोगेा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract