कलम
कलम
लकड़ी के टुकड़े जैसा
छोटा और पतला
दिखाने पर भी
इस पर बहुत
शक्ति है,
इसलिए कहता हूँ
इसे सब कोई अपनाएँ
इसमें
छिपा है
देवताओं के
जीवन्त मन्त्र
छोटे बच्चों की मुस्कान -हँसी
और पवित्र औरत की
साहस भी।
इससे भर
सकोगे
फूलों पर
बहुत सारे रंग
मन्द वायु में महकेगा।
सुगंध
लगा सकोगे
बहते पानी में
आग
और आग की
प्रकाश से
घना अंधेरा
दूर कर सकोगेा।
