कल का क्या भरोसा, बस जी लो आज का पल !!
कल का क्या भरोसा, बस जी लो आज का पल !!


आज के इस दौर में
भाग रहें हैं सब हर पल,
भूल गया है सब कुछ
और सोच रहे है बस कल का !
शायद सब ये भूल गये हैं
जीवन के हैं सिर्फ कुछ पल,
जिस कल के लिए भाग रहे हैं
क्या भरोसा है उस कल का !
जीवन का नहीं हैं भरोसा
क्यों भाग रहे हो हर पल,
दूसरों की मदद करो
और रखो सब को खुश !
हो सकता है कल सुबह
उठ न पाओ,
क्यूंकि कल का क्या भरोसा
यही जीवन का हैं सत्य !
इसीलिए बस अच्छे काम करो
किसी का दिल मत दुखाओ
न दो किसी को कष्ट
जब इस दुनिया से चले जाओगे
याद आएंगे सब को अपने ये कर्म !
कल का क्या भरोसा
बस जी लो आज का पल !!