STORYMIRROR

Ritu Sama

Abstract

3  

Ritu Sama

Abstract

किस्से ज़िन्दगी भर के

किस्से ज़िन्दगी भर के

1 min
324

कहानियों की बारिश है मेरी किताब में

पन्ने बहुत शोर करते हैं आजकल

काली स्याही से रंग भरा था इनमें

जब भटका था मैं दरबदर।


कितनी मुस्कानों से मुलाकात हुई 

मौन से उदास चेहरे भी लिखे

कदम बढ़ते गए बस बेधड़क 

कुछ हाथ थामे और कुछ बिछड़ गए।


अब बैठा हूं इन कागजों को बटोरे

कई दिलों की आवाजों के सिरहाने 

अब बाकी के लम्हें गुज़रेंगे ज़िन्दगी के

फिर से इनके किस्सों को सुनते हुए। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract