STORYMIRROR

Shirish Pathak

Romance

2  

Shirish Pathak

Romance

किसी घाट पर

किसी घाट पर

1 min
196

किसी घाट पर

तुमसे अचानक टकरा जाना

मेरे अन्दर संचार कर देता है

उस ख़ुशी का जो गायब है कई दिनों से


बरस जाना चाहता है वो काला बादल

जो कई घंटो से हमारा पीछा कर रहा होता है

तुम चाहती हो बैठना खुले आसमान के नीचे

लेकिन न जाने क्यों तुम चल पड़ती हो


ख़ामोशी चाहता हूँ मैं

लेकिन तुम न कहते हुए भी बहुत कुछ कहती हो

तोड़ देती है उन बांधों को

जिनके पीछे उम्मीद भरी बातें सहेजे रखता हूँ मैं


मेरे लिए तुम उस किताब के पन्नों की तरह हो

जिनको पढना नहीं चाहता मैं

बस उनको मुड़े हुए देखना अच्छा लगता है

जो उस किताब को थोडा और खुबसूरत बनाती है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance