किसान
किसान
दिल्ली में ही खड़े है देखो किसान आज़म
इंसाफ का न देता नेता बयान आज़म
हक में किसान की ही देते बयाँ नहीं है
नेता की बन गयी है पत्थर ज़बान आज़म
दी है इज्ज़त इन्हें इतनी बढ़कर इस जहां में
देखो दिखाते जनता को ही गुमान आज़म
दिल्ली में ही खड़े है देखो किसान आज़म
इंसाफ का न देता नेता बयान आज़म
हक में किसान की ही देते बयाँ नहीं है
नेता की बन गयी है पत्थर ज़बान आज़म
दी है इज्ज़त इन्हें इतनी बढ़कर इस जहां में
देखो दिखाते जनता को ही गुमान आज़म
हाँ होगी जीत इक दिन कहती है हवाएँ
की देश के किसानों की है उड़ान आज़म।
आज़म नैय्यर
