किसान
किसान


किसान हूँ माई भारत का
भारत माँ का बेटा हूँ
पौधे लगाऊं ज़मीन में
धरती माँ का बेटा हूँ ।।१।।
सभी जगत का चाहता हूँ
फूल खेतों में खिलाता हूँ
धान लगाऊं खेतों में
भारत माँ का वासी हूँ ।।२।।
आंधी आये या तूफ़ान आये
न हटूं मैं रास्तों से
निश्चय करूँ मैं
खेतों में लगाऊं धान से।।३।।
किसान हूँ मैं भारत का
खेती में लगाऊं सोना
बीज बोउ जमीन में
खेती में उभरा सोना।।४।।