जीवन का मेल
जीवन का मेल
आया था अकेला
जाऊगा अकेला
किस बात हा है घमंड
रहे मत अकेला
दुनिया रंगीन है
रंग भर जीवन मे
तू तेरा मालिक है
राहों पे तू चल
गीत गा तू जीवन का
खो जा तू सपनों में
आँसू मत बहाया करो
सारे जहाँ से नाता जोड़ो।
