दर्द में खुशी
दर्द में खुशी
कल किसने देखा है,
आय हुआ दिन खुश रहो,
जिंदगी का क्या भरोसा,
खुशी के पल बिताया करो ।।१।।
अनजान है रास्ते,
गलिया सूनसान है,
घेर लिया दर्द ने,
मरीजों की तो लाइन है।।२।।
खुशी खुशी से जिया करो,
भाईचारा सदा बरकरार रखो,
रास्ता अंधेरा है,
दर्द भरा गीत गाया करो।।३।।
महामारी ने किया बवाल,
हिम्मत मत हारा करो,
हौसला बुलंद रखो,
जिंदगी जीना सिखाया करो।।४।।
याद रहे ये सारा जहां,
साहित्य के गुण गया करो,
पहुँचाना है विश्व में साहित्य,
देश भक्ति का गुणगान किया करो।।५।।
