STORYMIRROR

Suresh Kulkarni

Abstract

3  

Suresh Kulkarni

Abstract

किनारा

किनारा

1 min
252



ताकत मन की जान ना पाऊॅं

अंतर्मुख पल पल हो जाऊॅं

धडकन दिलकी रोक ना पाऊॅं

जिसे रोक सके ना कोई !


गगन मे तारे चमकत खिन खिन

और अंधेरा छाये कण कण

तनमन तडपे अविरत निसी दिन

रोक सके तो रोक ये तडपन


सागमे जब लहरे उठती

नित नयी खलबली मचे

उठती है मनमे भी तरंगे

कौन करे इस मनको चुप


पवन का झोंका तेज चले 

आसमान मे धूल उडे

कौन सॅंवारे इस तूफ़ान को

तहस नहस सब कुछ कर दे


उम्मीदों का जब मिले सहारा

ये जीवन नैया आगे बढे

पर कामयाबी पर कभी गर्व ना करना

गर्वके भवर मे नैया घूमे

फिर राही भटके दिशा छोड के

मंज़िल कहीं और तू कहाॅं पर !



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract