खूबसूरत जगह गुलमर्ग
खूबसूरत जगह गुलमर्ग
बर्फ की चादर में सिमटा हुआ वो खूबसूरत नजारा,
सुंदर फूलों से घिरी पगडंडियां हमें करती हैं इशारा,
गुलमर्ग की हसीन वादियों में आज भी दिल ढूँढता,
झीलों की गोद में जन्नत का वो खूबसूरत शिकारा I
कहते आसमान में स्वर्ग है जिसे देखा नहीं कभी,
कश्मीर का गुलमर्ग जिसको जन्नत कहते हैं सभी,
ऐसा स्वर्ग जिसे जीवित रह आंखों से देख सकते हैं,
जिसकी खूबसूरती का बखान करते थकते नहीं है,
बर्फ की चादर में सिमटा हुआ वो खूबसूरत नजारा,
सुंदर फूलों से घिरी पगडंडियां हमें करती हैं इशारा,
गुलमर की खूबसूरती और लंबी सीधी- सी सड़क,
वहाँ लंबे- लम्बें पेड़ों की कतारें मन को मोह लेती हैं,
यहाँ की प्रकृति का नजारा हमें अपनी ओर खींचता है,
जैसे मन की बगिया में सुंदर -सुंदर फूलों को सींचता है,
बर्फ की चादर में सिमटा हुआ वो खूबसूरत नजारा,
सुंदर फूलों से घिरी पगडंडियां हमें करती हैं इशारा,
गुलमर्ग में पर्वत की चोटियाँ सोने की तरह चमकती हैं,
सूर्य की किरणें उस पर बिखर लगता कुछ कहती हैं,
जाने कितने ही फिल्मों के गीत यहाँ पर गुनगुनाए हैं,
और कितने ही प्रेमियों ने प्यार के बोल यहाँ सुनाएँ हैं,
बर्फ की चादर में सिमटा हुआ वो खूबसूरत नजारा,
सुंदर फूलों से घिरी पगडंडियां हमें करती हैं इशाराI
