खुशियों की चमक
खुशियों की चमक
खुशियों की चमक तो चेहरे पे मुस्कुराहट लाती है
मुस्कुराने से चेहरे पे अनोखी रौनक आ जाती है
खुशियों से रिश्ते हो जाते है मजबूत
खुशियाँ है सफलता का सार्थक दूत
खुशियाँ बांधती है जीवन की अनमोल कड़ियाँ
खुशियों के पल संभाल रखती है यादों की घड़ियाँ
खुशियों के साथ चलते रेहना जिंदगी का सबक है
खुशियों को समेट लेना जीवन का एक प्रण है
