STORYMIRROR

Supriya Devkar

Inspirational

2  

Supriya Devkar

Inspirational

खुशियों की चमक

खुशियों की चमक

1 min
96

खुशियों की चमक तो चेहरे पे मुस्कुराहट लाती है

मुस्कुराने से चेहरे पे अनोखी रौनक आ जाती है


खुशियों से रिश्ते हो जाते है मजबूत 

खुशियाँ है सफलता का सार्थक दूत


खुशियाँ बांधती है जीवन की अनमोल कड़ियाँ

खुशियों के पल संभाल रखती है यादों की घड़ियाँ


खुशियों के साथ चलते रेहना जिंदगी का सबक है

खुशियों को समेट लेना जीवन का एक प्रण है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational