खुशी
खुशी
खुशी को पाने की इच्छा हर कोई करता है
गम के आने पर हर कोई घबराता है
खुशी के बाद गम
गम के बाद खुशी
दोनो ही है आनी जानी
जो इनको समझ पाया
उसने जिंदगी की कदर जानी
गम के आने पर मत घबराओ
खुशी के आने पर मत इतराओ
खुशी के साए में बीते गमों का पता नही चलता
कब वक्त गुजर जाता है मालूम नही चलता!
