Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

डाॅ. बिपिन पाण्डेय

Classics

4  

डाॅ. बिपिन पाण्डेय

Classics

कहमुकरी

कहमुकरी

1 min
267


चाय साथ में उसके पीना।

उसकी बातें सुनकर जीना।

वह है जीवन का श्रृंगार।

क्या सखी साजन ? नहीं अखबार।।1


रूप-रंग है उसका न्यारा।

वह लगता है मुझको प्यारा।

 दिखता जैसे पर सुरखाब।

क्या सखी साजन ? नहीं गुलाब।।2


दूर करे गम की परछाई।

बनकर आए कभी दवाई।

नशा बड़ा उसका मतवाला।

क्या सखी साजन ? नहीं सखी हाला।।3


काया उसकी भरकम भारी।

रखे सुरक्षित चीज़ें सारी।

जाऊँ उस पर मैं बलिहारी।

क्या सखी साजन ? नहीं अलमारी।।4


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics