ख़्वाहिशों का घर
ख़्वाहिशों का घर
ख़्वाहिशों का घर बनाने से पहले।
कमाना भी सीखो गवाने से पहले।
बहुत तड़पना पड़ता है इश्क़ में,
सोच लेना दिल लगाने से पहले।
ख़ुद को भी एक बार परख लेना,
किसी ओर को आजमाने से पहले।
आईना ख़ुद को भी बता देना,
दूसरे के ऐब दिखाने से पहले।
ख़ुदा की हर आमाल पे नज़र है,
सोच लेना हराम कमाने से पहले।
