खेल
खेल
हम हारें नहीं
अपनी गलतियों से सीखा है
जोरदार खेल में वापसी करेंगे
नये जोश के साथ वापस आयेगे
अपने आप पर है भरोसा
जीत की ओर कदम बढ़ायेगे
अनुभवों से सीखा है हमने
कुछ करके दिखायेगे
जीत कर जायेगे
अगर ना जा सके
तो कुछ तो करके दिखलायेगे
लेकिन यूंही ही हारके बैठे नहीं रह जायेंगे।