नारी
नारी
न मैं अबला न बेचारी हूं
मैं शक्ति स्वरूपा नारी हूं।
मां-बहन-बेटी-बहू
रूप अनेक धारी हूं
मैं शक्ति स्वरूपा नारी हूं।
बाबुल की अपने मैं दुलारी
प्रीतम को अति प्यारी हूं
मैं शक्ति स्वरूपा नारी हूं।
खुशियों पर अपनों के
अपना सब कुछ वारी हूं
मैं शक्ति स्वरूपा नारी हूं।
विपदाओं से लड़ी हमेशा
कभी न हिम्मत हारी हूं
आज नही आदि काल से
दुष्टों को संहारी हूं
मैं शक्ति स्वरूपा नारी हूं।