खेल अलग-अलग।
खेल अलग-अलग।
दोस्तों कुछ खिलाड़ी देशद्रोही बहुत ज़्यादा होते,
देश को कैसे भी करके हर हाल में हराया करते।
देशप्रेमी होने का दिखावा भी करते रहते हमेशा,
जुनून में पागल हो कर कैसे ख़राब खेल खेलते।
यार हर खिलाड़ी देश के लिए शुरू में खेला करते,
ज़्यादातर गद्दारी वे दौलत और शौहरत वाले करते।
खेल अलग-अलग प्रकार के भी हुआ करते यारों,
मगर क्रिकेट को बहुत ही ज़्यादा पसंद करते सारे।
कबड्डी में भारतीय सदा अव्वल दर्जे से प्रथम आते,
कभी भी नहीं सुना है पहलवान कबड्डी में हार पाते।
मेरे प्यारे देशवासियों सिर्फ़ क्रिकेट खेल पसंद करते,
बाकी के खेलों में भी रूचि बढ़ाएं हम मिलकर सारे।