STORYMIRROR

akshayakumar Dash

Romance Inspirational

4  

akshayakumar Dash

Romance Inspirational

कबी का जीवन

कबी का जीवन

1 min
262

कभी उड़ता गगन में

कभी धुंडता दरिया से

पाया प्यार का संधान

सीप को मोती बनाकर 

समर्पित किया दरबार में

दिया की समान

यही तेरा जीवन।


लोक पागल समझते

पत्नी पल पल मे डांटते

कभी नाराज लगती

कभी दया दृष्टि में देखती

कहती छोड़ दो बिचरा को

सारी जीवन बेकार मेरी

तकदीर लिखा जो।


बेटी चलगई ससुराल

बेटा कहता पापा बेकार

गुजुरबो के नजर मे

इर्सा कभी सत्कार

झूमता गिरता संसार।


जब चलता भीड़ मे कभी

तब बार बार ठोकर मिलता

कब पहचाने बाले

मुखुडा खोलकर कहता

क्यों, तुम कहां चलगए

दिखाई नहीं दिया

मेरा बेटा को सादी होगया

निमत्रन नहीं करपाया।


अलबेला सा ए जीवन

रूखा सूखा भोजन

कभी जहर को पी लिया

कभी अपना भाबो से

सूरज को डूबा देता

क्या कहूं मेरा पागलपन

यही है कवि का जीवन।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance