कभी खुद से बात करो
कभी खुद से बात करो
ज़माने से बात तो
हम बहुत करते हैं
कभी - कभी खुद से बात करो
अपने दिल और दिमाग को
खुशियों से भरो
*
खुद ही खुद से
बात करो
हर समस्या का
हल प्राप्त करो
*
जब भी फुर्सत मिले
खुद से बात करो
खुद से बोलो
अपनी नजरों में क्या हो
तुम ये मन की
तराजू पर तौलो
*
खुद से बात करना बीमारी
नही बल्कि है अच्छी बात
मगर सबको समझ में
नही आती यह बात
*
खुद से बात कर
खुद का ध्यान करें
जिदंगी के तनाव
को कम करें
*
खुद से दोस्ती करो
खुद से बात करो
प्रत्येक दिन की ऐसे
शुरूआत करो
*
खुद से बात करनेवाले को
जमाना कहता है पागल
मेरे ख्याल से ऐसा सोचने
वाले स्वयं है पागल