STORYMIRROR

Sudhir Srivastava

Abstract

4  

Sudhir Srivastava

Abstract

कौन तुझसे डर रहा है

कौन तुझसे डर रहा है

1 min
4

कौन तुझसे डर रहा है 
***********
वाह रे! कलयुग 
तेरी माया भी कितनी अजीब है,
बड़े-बड़े ज्ञानी, संत, महात्मा, विद्वान 
या फिर हो आज का विज्ञान
किसे समझ आता है, जो दे रहा तू ज्ञान।
सब कुछ उल्टा-पुल्टा हो रहा है 
सबका ही भाव गुलाटी मार रहा है,
रिश्ते, संवेदना, मर्यादा हो या मान-सम्मान 
सब समय के दलदल में धँसता जा रहा है।
तेरा अट्टहास बता रहा है 
कि तू अपने मकसद में सफल हो रहा है,
अपवादों, विडंबनाओं की बात ही हम क्यों करें?
अंगूर खट्टे हैं, सब तो यही संवाद करें।
भगवान भला करें तेरा, जो बड़ा फल-फूल रहा है,
अपने विकास की नित नई गाथा लिख रहा है
और आज हमें ही आइना दिखाकर चिढ़ा रहा है।
पर हम ठहरे नादान, नासमझ, पढ़ें लिखे बेवकूफ 
बस! इसी बात का तू फायदा उठा रहा है,
अपनी सफलता पर खूब इतरा रहा है
विनाश का संकेत देकर हमें भरमा रहा है
ईमानदारी से कहूँ तो तू सब पर भारी पड़ रहा है।
कलयुगी इतिहास रचता जा रहा है
शर्मोहया को छोड़ भाँगड़ा नृत्य कर रहा है 
और हम-सबको डराने की कोशिश कर रहा है।
पर ऐसा लगता है, कि तू मुगालते में जी रहा है,
जरा हमको भी तो बता! 
आज के समय में कौन तुझसे डर रहा है?

सुधीर श्रीवास्तव (यमराज मित्र)


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract