STORYMIRROR

Neer N

Abstract Drama

2  

Neer N

Abstract Drama

कौन जाने, कौन कहां मिले.......

कौन जाने, कौन कहां मिले.......

1 min
138

जबान से सदा इनकार करते रहे

इकरार सारे आंख के इशारों में मिले।

मिलने को तो मिलते हैं रोज़ कई लोग

एक आप हमको लाखों हजारों में मिले।

कोई मुनासिब जगह नहीं मिली ज़माने में

वो बन कर लफ्ज़ हमसे किताबों में मिले

सौ पहरे राहों में, निगाहों पे, नज़रों की नजर

आखिर, आकर वो हमसे ख्वाबों में मिले।


जिनसे मिलने की आस में

ज़िंदगी दम तोड़ देती है

वो अपने सभी को, अपने ही

जनाजों में मिले


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract