"कैसा अद्भुत समय आया"।
"कैसा अद्भुत समय आया"।
कैसा अद्भुत समय आया , सगे हो गए दूर।
मरा ना जिया शूद्र तब, बदतर पशु व्यवहार।
बदतर पशु व्यवहार, पाबंदियां तमाम थी।
आज स्मरण हो रहा,सभी जबरन लगाम थी।
कोरोना कर रहा, व्यवहार अछूत जैसा।
दुआ करें सभी हम, जल्द खत्म हो समय कैसा।
