STORYMIRROR

ATAL KASHYAP

Tragedy

4  

ATAL KASHYAP

Tragedy

काॅपी-कवर

काॅपी-कवर

1 min
291

समझ रहे हैं बच्चे आज के हमको पुराना काॅपी-कवर, 

उतार फेंकना हमको चाह रहे हैं,

देखकर हमारी सलवटें भददेपन से मुक्त होना चाह रहे हैं,

खुद को स्वतंत्र बिना कवर के उन्मुक्त होना चाह रहे हैं,

पर शायद नहीं जानते बिना कवर के काॅपी टिक नहीं पायेगीं, 

हकीक़त की खरोंचों से खुद को कैसे बचाएगी, 

थी अब तक सहेजने की जिम्मेदारी जिस कवर पर,

बिना कवर के काॅपी की नियति, बिखरे पन्नों में दर्ज हो जाएगी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy